शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय :: भोपाल :: सी टी ई भोपाल के बारे में


शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, भोपाल, मानू (मध्य प्रदेश) मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का अंशभूत महाविद्यालय है । 2006 में महाविद्यालय की स्थापना मध्य प्रदेश में विशेष रूप और देश में उर्दू माध्यम के सेकेंडरी एवं उच्च सेकेंडरी स्कूल अध्यपको की बढती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्थापित किया गया । महाविद्यालय को अपने अस्तित्व में आए पूरे सात वर्ष हो गए है । गत सात वर्षों में संस्था ने अभूतपूर्व विकास किया है। प्रयोगशालाएं सुदृढ़, और पुस्तकालय में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय प्रकाशनों की पाठ्य एवं संदर्भ पुस्तकों, पत्रिकाओं, विश्वकोश का अच्छा स्टॉक है । विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन से कॉलेज़ प्रोत्साहित महसूस करता है । हमारे छात्रों की श्रेष्ठता विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में परिलक्षित होती है जैसे - सी टेट, यू पी टेट, बी टीईआर, डब्ल्यू बी टेट, एवं देश भर की अन्य समान योग्यता परीक्षाएं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के छात्रों कई प्रतिष्ठित सरकारी / निजी स्कूलों में कार्य कर रहे है। पुस्तकालय में एक समय में 100 छात्रों के पढ़ने की क्षमता

के साथ ही पुस्तकालय का कंप्यूटरीकरण किया गया है जिसमें 4500 से अधिक पाठ्य-पुस्तके, संदर्भ- पुस्तके, पत्रिकाएँ एवं विश्वकोश भी शामिल है । छात्रों एवं संकाय सदस्यों के उपयोग हेतु इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई गई है । संस्थान का प्रयास रहता है कि वह सक्षम एवं समर्पित शिक्षकों को तैयार कर,गुणवत्ता पूर्ण अध्यापको को इस शिक्षा प्रणाली को प्रदान कर सके । संकाय लगातार अनुसंधान एवं प्रकाशन के काम में लिप्त रहती है। कॉलेज़ ने एक अनूठी संस्था की विश्वसनीयता अर्जित की है जिसमें उर्दू माध्यम को केन्द्रीय क्षेत्र में रख कर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक शिक्षा प्रदान की जा रही है। कॉलेज़ का एम.एड कार्यक्रम इस संस्था से बी.एड में उत्तीर्ण छात्रों / अन्य संस्थानो में जिन्होंने उर्दू माध्यम से अध्ययन किया हो वैसे छात्रों की आवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए उनका शैक्षणिक विकास करता है ।