हिन्दी विभाग : विभाग प्रोफाइल

संक्षिप्त परिचय : विभाग ने अकादमिक वर्ष 2007-08 से एम.ए, एम.फिल और पीएच.डी. पाठ्यक्रम के साथ अपनी गतिविधियां आरंभ की। विभाग का प्रमुख उद्देश्य अहिन्दी  क्षेत्रों में हिन्दी भाषा और साहित्य का प्रचार-प्रसार करना हैं। हिन्दी विभाग ने उर्दू और दक्खिनी भाषा के साथ अपने संबंध मजबूत बनाए हैं। अंतर्विषयक अध्ययन, अनुसंधान कार्यक्रमों और सर्वेक्षणों का आयोजन किया जाता हैं। विभाग  द्वारा पहले ही दक्खिनी भाषा और साहित्य पर एक पुस्तक का लोकार्पण किया जा चुका हैं। विभाग के अध्यापक एवं छात्रों को उर्दू भाषा सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वे उर्दू और हिन्दी भाषा के सांस्कृतिक संबंध को ज्ञात करने में सक्षम बन सकें।

महत्व वाले क्षेत्र : हिन्दी विभाग नारीवादी साहित्य, दलित साहित्य, तुलनात्मक साहित्य, मुस्लिम विमर्श और आधुनिक रंगशाला जैसे महत्व वाले क्षेत्रों अनुसंधान कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं।

अनुसंधान क्षेत्र : मध्यकालीन कविता, आधुनिक साहित्य, तुलनात्मक साहित्य, प्रयोजनमूलक हिन्दी और अनुवाद, कथा-साहित्य, नाटक, आधुनिक अध्ययन, स्त्री विमर्श, आदिवासी और मुस्लिम विमर्श।