शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय :: दरभंगा :: विश्वविद्यालय के बारे में


मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का कार्य मोटे तौर पर उर्दू के विकास , उर्दू के माध्यम से तकनीकी शिक्षा और शिक्षा के द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण प्रदान करना है ।

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, गच्चीबावली जो हैदराबाद के उत्तर-पश्चिम भाग में स्थित है , वास्तविकता में यूनिवर्सिटी हैदराबाद केन्द्र के शैक्षिक हब का हिस्सा है ,जो बहुराष्ट्रीय कंपनियों, एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संस्थानों से घिरा हुआ हैं। यूनिवर्सिटी 200 एकड़ भूमि में विस्तृत है , जिसमें भारी संख्या में शैक्षिक एवं प्रशासनिक इमारतों के साथ वाटिका एवं हरे-भरे बगीचें, और कर्मचारियों एवं संकाय के सदस्यों के लिए घर बनाए गए है । स्पष्ट रूप से मानू परिसर में 14 शैक्षिक एवं प्रशासनिक भवन, महिला एवं पुरूष के लिए चार छात्रावास, तीन अतिथि गृह, एक भोजनालय भवन, एक भवन बैंक और डाक घर के लिए, यूनिवर्सिटी स्टाफ़ एवं संकाय के सदस्यों के लिए 94 रिहायशी क्वाटर्र, एक खुली हवा का सिनेमाघर एवं एक खेलकूद संकुल ।

मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (एम.ए.एन.यू.यू./मानू) संसद के अधिनियम के अंतर्गत स्थासपित एक राष्ट्री य और केंद्रीय विश्वीविद्यालय है। इसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एन.ए.ए.सी.) द्वारा वर्ष 2009 में ‘ए’ श्रेणी प्रदान की गई है। यह कैंपस और दूरस्थी दोनों तरीक़ों से उर्दू ज्ञानी और उर्दू भाषी समुदाय की उच्चआ शिक्षा की आकांक्षाओं को पूरा करता है। अपनी स्थापना के प्रथम वर्ष से ही विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता रहा है। वर्ष 2004 से विश्वविद्यालय ने नियमित प्रणाली से कैंपस कार्यक्रमों की शुरुआत की। नियमित प्रणाली कार्यक्रम अग्रलिखित छ: विद्यापीठों के माध्य्म से प्रदान किए जाते हैं: 1) भाषा, भाषाविज्ञान, और इंडोलॉजी विद्यापीठ ;2) वाणिज्यन और व्याापार प्रबंधन विद्यापीठ ;3) शिक्षा और प्रशिक्षण विद्यापीठ ;4) पत्रकारिता और जनसंचार विद्यापीठ ; 5) कला और सा‍माजिक विज्ञान विद्यापीठ और 6) विज्ञान विद्यापीठ। इन छ: विद्यापीठों के अंतर्गत चौदह विभाग कार्यरत हैं जिनमें अनुसंधान एवं मास्टरस डिग्री की शिक्षा प्रदान की जाती है।